अमृतसर से अमरिंदर |
April 05 2014 |
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अमृतसर से चुनावी मैदान में उतरने की कहानी कोई कम दिलचस्प नहीं। दरअसल पंजाब के कुछ हैवीवेट कांग्रेसी मसलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा इस चुनाव में कैप्टन को निपटाना चाहते थे, बाजवा और कैप्टन में छत्तीस का आंकड़ा जगजाहिर है, सो बाजवा ने दूर की कौड़ी खेलते हुए सोनिया गांधी को फोन करके कहा कि अगर कांग्रेस वास्तव में अमृतसर में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अरुण जेतली को घेरना चाहती है तो उन्हें चुनौती देने के लिए कैप्टन से बेहतर और कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं हो सकता। बाजवा की रणनीति साफ थी कि अगर कैप्टन जीत जाते हैं तो फिर दिल्ली की राजनीति करेंगे, हार जाते हैं तो दुबई की ठौर पकड़ लेंगे, और अगर चुनाव लडऩे से इंकार कर देते हैं तो मैडम सोनिया की नज़रों से गिर जाएंगे, यानी हर हाल में उनका यानी बाजवा का पंजाब का अगला सीएम बनने की राह पक्की। पर जैसे ही सोनिया ने कैप्टन से बात की, कैप्टन ने बिना एक पल की देर लगाए अमृतसर से जेतली को चुनौती देने के लिए तुरंत हामी भर ली, तब तक इस बात का भाजपा में कहीं किसी को दूर-दूर तक कोई इल्म न था। |
Feedback |