अमर का दर्द |
November 30 2015 |
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के मौके पर भले ही चतुर सुजान अमर सिंह अपने पुराने आका मुलायम के बगलगीर दिखे, पर सपा के अन्य नेताओं मसलन अखिलेश, रामगोपाल की ओर से उन्हें कोई खास तव्ज्जो मिलती नहीं दिखी। वैसे भी इन दिनों अमर सिंह नोएडा के 44 सेक्टर स्थित अपने एक प्लॉट को लेकर चिंता में हैं। सनद रहे कि यह प्लॉट भी उन्हीं प्लॉट की कडि़यों में से एक है जिसकी वजह से नीरा यादव को जेल की हवा खानी पड़ी। सूत्र बताते हैं कि अमर ने अपनी चिंताओं से नेताजी को वाकिफ कराया तो फिर यूपी सरकार की ओर से कोर्ट में एक एसएलपी लगाई गई है कि इस प्लॉट को छोड़ कर अन्य प्लॉटों पर स्टे बरकरार रखा जाए। सनद रहे कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन विवादित भूखंडों पर स्टे आर्डर जारी किया गया है। वैसे तो अमर अपने एक पुराने मित्र अशोक चतुर्वेदी से भी बकायदा पुरानी वसूली को लेकर तत्परता से पेश आ रहे हैं, क्योंकि इन दिनों चतुर्वेदी उनका साथ छोड़ कर नरेश अग्रवाल और राजीव शुक्ला के पाले में चले गए हैं। |
Feedback |