हर घड़ी गडकरी

April 18 2015


मोदी सरकार के सबसे प्रो-एक्टिव मंत्री में शुमार होने वाले नितिन गडकरी मीडिया के एक सेक्शन के निशाने पर हैं, सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में गडकरी के कुछ कथित घोटालों को लेकर दिल्ली का एक अंग्रेजी समाचार पत्र समूह बड़ा धमाका करने जा रहा है, सनद रहे कि यह वही अंग्रेजी अखबार है जिसने ई-रिक्शा को लेकर गडकरी पर सीधा हल्ला बोला था। कई और प्रकरणों के भी खुलासे हो सकते हैं, भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर गडकरी सरकार के नए चैंपियन के तौर पर उभरे हैं, पर जब आज से तीन-चार साल पहले एयर बस के प्रमुख भारत आए थे और एयर बस के कुछ कल-पुर्जों का कारखाना लगाने के लिए नागपुर में जमीन चाहते थे, तब अपने तमाम रसूखों के बावजूद गडकरी एयर बस के लिए नागपुर में जमीन का अधिग्रहण नहीं करवा पाए थे, तब इस कंपनी ने नागपुर से सीधे बेंगलुरू की ठौर पकड़ ली थी और कंपनी को वहां वांछित जमीन भी मिल गई थी। मोदी जब फ्रांस में एयर बस की फैक्ट्री में गए थे तो एयर बस ने तब ऐलान किया था कि अब एयर बस विमान का निर्माण कार्य भारत में भी करेगा। पर क्या होगा निर्माण? विमान में बिछाए जाने वाले कार्पेट का निर्माण भारत में होगा, इसके कुछ अरसे बाद एशिया सेक्टर में प्रयुक्त होने वाले विमानों के दरवाजे भर भारत में बनेंगे। यानी बहुत शोर था पहलू में दिल का, पर ये तो कतरा ए खूं निकला।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!