मोदी प्यारों के वारे-न्यारे |
June 29 2014 |
दिल्ली के निााम को भगवा रंग में रंगने के बाद, नरेंद्र मोदी पार्टी और सरकार में एक व्यापक फेरबदल के लिए कमर कस रहे हैं, मोदी के चाहने वालों के चेहरे पर सुकून है कि कम से कम इस बार स्वयं मोदी अपने कैबिनेट को नया चेहरा-मोहरा देने का उत्साह दिखा रहे हैं, और कम से कम इस बार नए मंत्रियों की लिस्ट और उनके विभागों को अंतिम रूप देने की कलम भी मोदी के हाथों में है। चुनांचे उम्मीद जताई जा रही है कि कई कैबिनेट मंत्रियों के बोझ को हल्का किया जा सकता है, हालांकि 30 दिनों का वक्त मंत्रियों को उनके कामकाज की कसौटी पर कसने के लिए काफी नहीं, पर मोदी सियासत के उस्ताद बााीगर हैं, वे आहटों के चेहरे भी पढ़ लिया करते हैं। सो, माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे में एक तरह का संतुलन साधने की बाजीगरी होगी। रक्षा, संचार, ग्रामीण विकास, पर्यावरण जैसे अहम विभागों के लिए चेहरे तलाश लिए गए हैं, बस घोषणा भर की देर है। |
Feedback |