अखिलेश की अंग्रेज़ी व देसी मुलायम

January 15 2017


अपने बेटे से कोई बाप इतना भी नाराज हो सकता है भला, पिछले दिनों राहुल-प्रियंका का एक खास संदेशा लेकर जब एक कद्दावर कांग्रेसी नेता मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे तो नेताजी ने अपना पूरा दिल खोल कर उनके सामने रख दिया। नेताजी कहते रहे कि अखिलेश में ऐसा कुछ नहीं जो उनसे पा सका है, सिवा अपनी शक्ल सूरत के, न तो अखिलेश ने उनकी इतनी लंबी राजनैतिक साधना से कुछ सीखा और न ही यह सीखा कि अपने आदमियों को कैसे अपने साथ एकजुट रखा जाता है। सूत्र बताते हैं कि अखिलेश से आहत नेताजी रह-रह कर शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य की तारीफों के पुल बांधने लगते हैं, बकौल नेताजी ’ देखो शिवपाल के बेटे को, क्या अंग्रेज़ी बोलता है, वह तो अंग्रेज़ों से अच्छी अंग्रेज़ी बोलता है। अखिलेश सीखे उससे अंग्रेज़ी, उसको तो विदेश से बुलावा आता है अंग्रेज़ी में बोलने के लिए। अभी-अभी स्विट्जरलैंड से लौटा है, वहां उसका कोई लेक्चर था।’ सचमुच बड़े नादान हैं नेताजी, अनजाने में ही किस देश की मिसाल दे गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!