अगप का ऐसा छूटा साथ

February 23 2016


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ असम गण परिषद नेताओं की बातचीत परवान नहीं चढ़ पाई, अगप नेता गण इसका दोष भाजपा अध्यक्ष पर मढ़ रहे हैं। दरअसल हुआ यह कि जब पिछले दिनों नई दिल्ली में असम में भावी गठबंधन को लेकर अगप और भाजपा नेताओं की एक अहम बैठक हो रही थी तो इस बैठक में स्वयं शाह भी मौजूद थे। अगप नेताओं को एतराज था कि बैठक में मौजूद रहकर भी शाह का ध्यान कहीं और था, वे बार-बार घड़ी देख रहे थे, उस बैठक में अगप के सीनियर नेता अतुल बोरा भी मौजूद थे। एक घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी जब भाजपा-अगप में सीटों के तालमेल को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई तो शाह यकबयक झटके से उठ गए, घड़ी देखते हुए बोले-’आप लोग बात करिए, मैं आधे घंटे में आता हूं, मैंने किसी और को टाइम दे रखा है।’ कहते हैं कि यह बात अगप के नेताओं को बेहद नागवार गुजरी। वहीं अगप के नेतागण नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे, पर उन्हें मिलवाया गया एक अदद राम माधव से। एक अगप नेता का यह भी आरोप था कि ये राम माधव ही थे जिन्होंने अगप के एक प्रमुख नेता प्रफुल्ल महंत के समक्ष यह प्रस्ताव दिया था कि वे आधी पार्टी तोड़ कर भाजपा के साथ आ जाएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!