अडवानी की महामहिम चाहत

December 21 2015


देश के अगले राष्ट्रपति के लिए अभी से लाॅबिंग शुरू हो गई है, हालांकि मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 2017 में रिटायर होना है। 2017 में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी रिटायर होने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि इसी सिलसिले में भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण अडवानी ने कोई पखवाड़े पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और उनके समक्ष अपना पक्ष रखा। अडवानी चाहते थे कि राष्ट्रपति पद की उनकी उम्मीदवारी को लेकर मोहन भागवत स्वयं नरेंद्र मोदी से बात करें और उन्हें इस बारे में तैयार करें। सूत्र बताते हैं कि अडवानी ने जोर देकर भागवत से कहा कि अगर एनडीए उन्हें अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करता है तो कई गैर एनडीए दल भी उन्हें समर्थन देने के लिए आगे आ सकते हैं। समझा जाता है कि अडवानी ने इस कड़ी में जदयू के नीतीश कुमार, राजद के लालू यादव, बीजद के नवीन पटनायक और अन्ना द्रमुक की जयललिता के नाम विशेष तौर पर उल्लेखित किए। पर सूत्र बताते हैं कि भागवत ने फिलवक्त अडवानी को चुप रहने की नसीहत दी है और कहा कि पहले वे नरेंद्र मोदी का मन टटोलेंगे, फिर उनकी उम्मीदवारी के बारे में बात करेंगे। भागवत की सलाह के बाद अडवानी ने इस मुद्दे पर अपनी एक सुविचारित चुप्पी साध ली है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!