…और अंत में |
January 02 2017 |
कांग्रेस के बंगाल से सांसद अभिजीत मुखर्जी पिछले दिनों अपने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बारे में कुछ गंभीर शिकायतें की। सूत्र बताते हैं कि अभिजीत ने अधीर के बारे में राहुल के समक्ष दो टूक कहा कि अधीर न सिर्फ ममता के ‘पे-रोल’ पर है, बल्कि असामाजिक तत्वों को संरक्षण देते हैं, अभिजीत ने राहुल के समक्ष गुहार लगाई कि बंगाल को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना चाहिए। राहुल ने अधीर को बुला कर उन पर लगाए आरोपों पर सफाई मांगी। जब अधीर को राहुल से यह पता चला कि उन पर ये आरोप अभिजीत लगा रहे हैं तो उन्होंने अभिजीत को फोन किया और उनसे वे फोन पर ही उलझ पड़े।(एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |