लौट के अभिजीत घर को आए

February 28 2014


पी.चिदंबरम हालांकि अब भी शिवगंगा से चुनाव लडऩे की संभावनाएं टटोल रहे हैं, पर वहां उन्हें कांग्रेस की हालत पतली नज़र आ रही है, उन्होंने तेलंगाना के अंतर्गत आने वाली मेढक सीट से भी अपनी संभावनाएं टटोली हैं, पर सूत्र बताते हैं कि वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी है, सो उन्होंने अब पूरा मन बना लिया है कि वे अब राज्यसभा में आएंगे। वहीं राष्टï्रपति प्रणब मुखर्जी के सांसद पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने भी दार्जिलिंग का मोह छोड़ कर वापिस जंगीपुर का रुख कर लिया है, अभिजीत यहीं से सांसद है, पर वे अपनी जंगीपुर सीट अजहरूद्दीन के लिए छोडऩा चाहते थे। ‘आप’ रोहतक से वीरेंद्र सहवाग को लड़ाने पर विचार कर रही है, वहीं पी.सी.चाको गुडग़ांव से शर्मिला टैगोर का नाम आगे बढ़ा रहे हैं, सनद रहे कि शर्मिला-पटौदी की रिसायत भी यहीं पर है, और एक दफे पूर्व में नवाब पटौदी भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं, पटौदी को उस चुनाव में मात्र 14-15 हजार वोट मिले थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!