‘आप’ का बढ़ता ग्राफ

February 08 2014


‘आप’ के इस कदर बढ़ते ग्राफ से राजनैतिक पंडित भी हैरत में हैं, सूत्र बताते हैं कि अभी आम आदमी पार्टी ने एक राष्टï्रव्यापी जनमत सर्वेक्षण करवाया है और इस सर्वेक्षण के नतीजों में ‘आप’ को देशभर में 32-36 सीटें मिलने की बात कही गई है, इस सर्वेक्षण में यह भी खुलासा हुआ है कि ‘आप’ कांग्रेस को 70-75 और भाजपा को 40-50 सीटों पर नुकसान पहुंचा सकता है, अकेले दिल्ली में कांग्रेस का वोट शेयर सिमट कर 10 फीसदी रह सकता है, दिल्ली में दलित व मुस्लिम वोटरों के रूझान भी तेजी से ‘आप’ के पक्ष में हुआ है, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली को छोडक़र पार्टी दिल्ली की अन्य 5 सीटों पर अपनी आसान जीत मान रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!