मजीठिया का आतंक

January 22 2017


आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ पंजाब के चुनावी मैदान में डटी है, पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की विधानसभा सीट लांबी और सुखबीर बादल की जलालाबाद जैसी महत्वपूर्ण सीटों से आप उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं, और उनका चुनाव प्रबंधन भी यहां किंचित बेहतर है। पर पंजाब की एक सीट ऐसी भी है जहां आप को अपना चुनाव दफ्तर खोलने के लिए भी कोई किराए पर जगह नहीं दे रहा है, और यह सीट है मजीठा। जहां से बादल परिवार के मजीठिया चुनाव लड़ रहे हैं। अब मजीठिया के प्रभाव या उनके आतंक का इतना असर है कि विरोधी दल वहां प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, आप की भी मुश्किल यही है जब पार्टी दफ्तर ही नहीं, तो चुनाव प्रचार नियंत्रित कहां से हो?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!