पीछे छूटा आम आदमी

March 09 2014


देश के सबसे बड़े आम आदमी अरविन्द केजरीवाल जब अपने एक हजार किलोमीटर के लंबे रोड-शो में यूपी की सडक़ों पर निकले तो यह नज़ारा देखने वाला था, अरविन्द खुद तो एक इनोवा कार में सवार थे और जहां-जहां उन्हें भीड़ को हाथ हिलाने की तलब होती थी वे एक खुली जीप में सवार हो जाते थे, आम आदमी की पुरकश वकालत करने वाले नए सियासी अवतार के इस पुरोधा के का$िफले में कई चमचमाती-इतराती विदेशी गाडिय़ां भी शामिल थीं, मसलन बीएमडब्ल्यू। तमाम गाडिय़ों पर बड़े-बड़े स्टिकर लगे थे, सडक़ की दोनों ओर बिलबोर्ड लगे थे, जिसमें आम आदमी पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले प्रत्याशियों ने केजरीवाल के साथ अपनी फोटो लगा रखी थी, जहां भीड़ ज्यादा होती थी, वहां केजरीवाल अपनी गाड़ी से उतर जाते थे, जहां कम होती थी वहां लोगों को हाथ हिलाकर आगे बढ़ जाते थे, जब यह का$िफला औरेया पहुंचा तो वहां बमुश्किल 50 लोग इक_ïे थे, केजरीवाल हाथ हिलाकर आगे बढ़ रहे थे तो उस भीड़ में से एक नौजवान ने चिल्लाकर कहा-‘सर कम से कम 2 मिनट के लिए गाड़ी से तो उतर जाइए’, जवाब मिला-‘भीड़ इतनी नहीं कि यहां कुछ बोला जाए’। केजरीवाल आगे बढ़ गए, आम आदमी पीछे छुट गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!