…और अंत में

March 13 2016


उन लोगों को अपनी ग़फलत दूर कर लेनी चाहिए जो समझते हैं कि मोदी और जेटली में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। जेटली सियासी शह-मात के खेल के उस्ताद बाजीगर हैं, उन्हें दांव चलना भी आता है और दांव लगाना भी। सो, पिछले दिनों जब पीएम ने राहुल गांधी के ऊपर हल्ला बोला तो पूरी भाषा व सोच जेटली की थी, जेटली बकायदा एक रोज पूर्व इसे अपने ब्लॉग में लिख चुके थे कि ’उम्र बढ़ने के साथ अक्ल नहीं बढ़ती’ चुनांचे पीएम ने यह जुमला भले उछाला हो, पर इसे गढ़ने का श्रेय जेटली को ही जाता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!