…और अंत में |
March 13 2016 |
उन लोगों को अपनी ग़फलत दूर कर लेनी चाहिए जो समझते हैं कि मोदी और जेटली में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। जेटली सियासी शह-मात के खेल के उस्ताद बाजीगर हैं, उन्हें दांव चलना भी आता है और दांव लगाना भी। सो, पिछले दिनों जब पीएम ने राहुल गांधी के ऊपर हल्ला बोला तो पूरी भाषा व सोच जेटली की थी, जेटली बकायदा एक रोज पूर्व इसे अपने ब्लॉग में लिख चुके थे कि ’उम्र बढ़ने के साथ अक्ल नहीं बढ़ती’ चुनांचे पीएम ने यह जुमला भले उछाला हो, पर इसे गढ़ने का श्रेय जेटली को ही जाता है। |
Feedback |