एक यक्ष प्रश्न व भाजपा अध्यक्ष |
February 08 2014 |
मोदी के ज्ञान पर चहुं ओर पहले ही अंगुली ऊठ चुकी हैं, कोलकाता रैली में भी मोदी पश्चिम बंगाल का क्षेत्रफल मापने में गलती कर गए। पर आम तौर पर सोच-समझकर बोलने वाले राजनाथ सिंह सिंगूर और नंदीग्राम को लेकर कनफ्यूजिया गए, लगता है उनके राजनैतिक सलाहकार सुधांशु त्रिवेदी का ध्यान अध्यक्ष जी के भाषणों पर कम, अपने टीवी अवतरणों पर ज्यादा है, वैसे भी इन दिनों त्रिवेदी फेसबुक पर भविष्य के प्रधानमंत्री राजनाथ के भविष्य के मीडिया सलाहकार के तौर पर खूब बधाइयां बटोर रहे हैं। सो, लगता है जल्दी बाजी में डा. त्रिवेदी ने अपने अध्यक्ष के स्पीच में सिंगूर को नंदीग्राम लिख दिया, सो जोश-जोश में राजनाथ ने कह आए कि वे नंदीग्राम के भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर ममता बनर्जी के साथ हैं, जबकि टाटा के नैनो प्लांट व भूमि अधिग्रहण का सारा फच्चर सिंगूर में फंसा था। अध्यक्ष जी यही वक्त है सचेत हो जाने का, क्योंकि छोटी गलतियां ही बड़ी गलतियों की राह रोकती हैं। |
Feedback |