महामहिम की महिमा |
February 26 2017 |
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रयासों से राष्ट्रपति भवन के दर्शन के लिए पिछले पखवाड़े सवा सौ से ज्यादा पत्रकार अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे, उन्होंने दरबार हॉल देखा, मुगल गार्डन देखा और राष्ट्रपति भवन के वास्तुशिल्प व विहंगम दृश्यों का आनंद उठाया। इसके 10 दिनों बाद प्रेस क्लब व राष्ट्रपति भवन की ओर से इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया गया, और यह तय हुआ कि राष्ट्रपति भवन का वह दुर्लभ म्यूजियम जिन्हें प्रणब दा ने आम जनता के लिए खोल दिया है, पहले पत्रकार लोग इसका दर्शन कर पाएंगे। 100 से ज्यादा पत्रकारों ने म्यूजियम देखने के लिए अपने नामांकन कराए, पर उस दिन पहुंचे बस गिनती के लोग। यह एक दिलचस्प अनुभव था, पूर्व राष्ट्रपतियों के सामान, उनको मिले महंगे-महंगे गिफ्ट, उनके हाथों से लिखे नोट्स, कुर्सी के सामने लगे ट्च स्क्रीन को छूते ही सारा ब्यौरा पलभर में हाजिर। एक कुर्सी थी जिसमें लगा बटन दबाते ही पलक झपकते आपकी तस्वीर राष्ट्रपति महोदय के साथ खिंच जाती थी, यह 3डी तकनीक का एक नायाब उदाहरण था। राष्ट्रपति भवन के शुभारंभ के रोज महात्मा गांधी और इरविन के साथ-साथ चलने का पत्रकारगणों ने वर्चुअल अनुभव भी प्राप्त किए। |
Feedback |