96 करोड़ का आनंद

June 28 2010


अगर राज्यसभा में आने की कीमत चुकाने की बात हो तो सबसे बड़ी कीमत केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को चुकानी पड़ी, वह भी कोई 96 करोड़ रुपए। मगर कैसे? आनंद शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संसदीय क्षेत्र में एक ‘लैदर फैशन टैक्नोलॉजी इंस्टीटयूट’ शुरू करने की मंजूरी महज 15 दिनों के रिकार्ड टाइम में दे दी, न सिर्फ 15 दिनों में इस अहम इंस्टीटयूट की मंजूरी आ गई, बल्कि राशि आबंटन की मंजूरी भी मात्र इन्हीं 15 दिनों में आ गई। जाहिर है इसके एवज में गहलोत ने शर्मा जी के राज्यसभा में जाने का मार्ग प्रशस्त किया। सनद रहे कि शर्मा जी के मंत्रालय में ऐसे ही इंस्टीटयूट की मंजूरी के लिए पिछले चार वर्षों से पंजाब सरकार कदमताल कर रही है, पंजाब सरकार ने बकायदा आनंद शर्मा के मंत्रालय में अपनी अर्जी भी लगाई हुई है, पर उनका दिल अभी पंजाब पर पिघला नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!