75 पार को टिकट नहीं

May 21 2012


संघ ने नितिन गडकरी को दूसरा टर्म सौंपते हुए साफ-साफ कह दिया है अपने दूसरे अध्यक्षीय कार्यकाल में गडकरी को अपनी ‘अथॉरिटी’ साबित करनी है, उन्हें दिखाना है कि वे सिर्फ संघ के दम पर नहीं बल्कि एक दिलेर अध्यक्ष हैं। संघ यह भी चाहता है कि गडकरी अपने दूसरे अध्यक्षीय कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लें। मसलन, संघ चाहता है कि जिन भाजपा नेताओं की उम्र 75 वर्ष पार कर गई है जैसे, अडवानी, जोशी, यशवंत, जसवंत आदि उन्हें अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाना चाहिए। पार्टी के ऐसे बुजुर्ग नेताओं को खुद चुनाव लड़ने के बजाए अभिभावक के तौर पर नए खून को मौका देना चाहिए। जाहिर है यह संघ का एक बड़ा फैसला है और इसे अमली जामा पहनाने के लिए गडकरी को आत्मबल व नैतिक बल की उतनी ही जरूरत होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!