हीरो कंप्यूटर

February 02 2011


बॉलीवुड की दो चर्चित अभिनेत्रियों पर डाले गए छापों में आयकर विभागवालों ने एक सुपर कंप्यूटर का सहारा लिया था, इस कंप्यूटर की खासियत है कि ये तमाम डिजिटल जानकारियां व रिकार्ड की क्लोनिंग कर सकता है, अगर ऐसी अहम जानकारियां व्यक्ति ने अपने लेपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर में कूटनीतिक भाषा में भी दर्ज की हो तो बाद में फोरेंसिक विभाग वाले इसकी ‘डि-कोडिंग’ कर सकते हैं। और आईपीएल के बेताज बादशाह रहे ललित मोदी पर डाले गए छापों में आइटी विभाग वालों ने पहली बार इस जीनियस कंप्यूटर का इस्तेमाल किया था, पीले लबादे में सुसाित इस कंप्यूटर को विभाग वाले हीरो के नाम से पुकारते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!