हाथ को मिलेगा हाथी का साथ

September 08 2013


यूपी में ‘हाथ’ और ‘हाथी’ की दोस्ती के नए आयाम प्रस्फुटित हो रहे हैं। थैंक्स टू मधुसूदन मिस्त्री। जिन्होंने दिग्विजय सिंह से यूपी का प्रभार छीनते ही वहां कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के प्रयास तेज कर दिए। मिस्त्री की बसपा सुप्रीमो मायावती से कई दौर की निर्णायक मुलाकातें हो चुकी हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में बसपा व कांग्रेस में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमति भी बन चुकी है। इसके बाद ही मायावती की मुलाकात अहमद पटेल और सोनिया गांधी से हुई। कांग्रेस ने एक तरह से बसपा सुप्रीमो के समक्ष स्पष्टï कर दिया है कि अगर बसपा और कांग्रेस के दरम्यान कोई ऐसा गठबंधप परवान चढ़ता है तो उसमें कांग्रेस की कोई टोकन हिस्सेदारी नहीं होगी। बल्कि कांग्रेस का भी इस गठबंधन में एक बड़ा हिस्सा होगा। मसलन अभी यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 45 पर बसपा और 35 पर कांग्रेस के लडऩे की बात हो रही है। सीटों के बंटवारे का ऐसा प्रस्ताव कांग्रेस की ओर से आया है। सो, मुमकिन है कि इस फॉर्मूले में मामूली फेरबदल (मसलन 50-30)के बाद दोनों दलों में कोई औपचारिक सहमति बन जाए। और सचमुच अगर ऐसा हो जाता है तो यह सपा और भाजपा के लिए वास्तव में एक खतरे की घंटी है क्योंकि मधुसूदन मिस्त्री के हालिया सर्वे में कांग्रेस की यूपी में हालत काफी पतली नज़र आ रही है, और अगर कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनाव में जाती है तो मौजूदा 22 लोकसभा सीटों की जगह उसे बस 4 से 6 सीटें मिलने की बात कही गई है। सनद रहे कि मिस्त्री ने कोई डेढ़ महीने पूर्व ही यह सर्वे रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप दी थी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!