हर खेल में माहिर सानिया |
April 16 2010 |
टेनिस से कहीं ज्यादा दिलों से खेलने में माहिर सानिया मिर्जा इन दिनों सुर्खियों में हैं तो एक गलत वजह से, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से अपना रिश्ता जोड़ने से पूर्व सानिया रिश्तों का एक लंबा मैराथन तय करके आई है-सोहराब, शाहिद से लेकर शोएब तक के इस सफर में सानिया के इस फैसले से सियासी बवाल मचा हुआ है। जाहिरा तौर पर सानिया की अपनी मिट्टी के प्रति प्रतिबद्दता को लेकर सवाल उठाने वाली शिवसेना हो, चुप्पियों की सुविचारित भाव-भंगिमाएं अख्तियार करने वाली भाजपा हो या सानिया के पक्ष में कदमताल करने वाली कांग्रेस हो, हानि-लाभ के सबके अपने सियासी गणित हैं। पर मुमकिन है कि पाकिस्तानी दुल्हन बनने की एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है सानिया को, उनका हाल भी टाइगर वुड्स का हो सकता है जिनका विवादों में नाम आने के बाद अरबों रुपयों का ‘इंडोर्समेंट'(विज्ञापन अनुबंध) छिन गया था, सानिया भी देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर है मसलन टाटा, एडिडास आदि। सूत्र बताते हैं कि इमेज मार्केटिंग के इस युग में अगर एक बार सानिया ने पाक की ठौर पकड़ी तो उनसे भी उनका करोड़ों रुपयों का इंडोर्समेंट छिन सकता है, मियां शोएब ध्यान से सुन लीजिए। |
Feedback |