हरेंद्र का प्रताप

February 07 2010


बिहार भाजपा में घमासान बेहद भीषण है। नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर चहुंओर तलवारें खींची है। बिहार भाजपा के स्वयंभू सरताज सुशील मोदी एक ब्राह्मण नेता मंगल पांडे को अध्यक्ष बनाने की कवायद में जुटे थे कि मोदी विरोधियों ने राज्य में एक नया मोर्चा खोल दिया है। मोदी विरोधी समवेत स्वरों में इस खटराग को हवा दे रहे हैं कि उन्हें ऐसा अध्यक्ष नहीं चाहिए जो मोदी की खड़ाऊं उठा कर चले और घोषित तौर पर उनका ‘रबर स्टैंप’ हो। सो एक नया नाम निकलकर सामने आया है और वह नाम है छात्र संघ की राजनीति से भगवा राजनीति में पर्दापण करने वाले हरेंद्र प्रताप का जो बक्सर के पांडेय हैं, यह पूर्व में पार्टी के संगठन मंत्री भी रह चुके हैं और इनका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बेहतर तालमेल है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!