हरिद्वार से रामदेव |
July 14 2013 |
योग गुरू बाबा रामदेव का ‘भारत स्वाभिमान दल’ भी 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकता है। पहले जहां रामदेव 543 संसदीय सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहे थे, हालिया दिनों के सियासी उथल-पुथल ने उनके अंदर एक स्थिरता ला दी है। पिछले दिनों बाबा ने नरेंद्र मोदी से बात की और अपने दल की भाजपा के साथ गठबंधन की बात की। उन्होंने मोदी से अपनी पार्टी के लिए यूपी और उत्तराखंड की 10 सीटों की मांग की है। बाबा अपने दल के उम्मीदवारों को ‘कमल’ चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़वाना चाहते हैं। बाबा का दावा है कि देश भर में उनके 1 करोड़ से ज्यादा समर्थक हैं, जिनका वोट भाजपा के लिए हो सकता है। बाबा स्वयं उत्तराखंड के हरिद्वार से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। मोदी से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मोदी यूपी-उत्तराखंड की 5 सीटें बाबा रामदेव की पार्टी को देने को तैयार हो गए हैं, जिसमें हरिद्वारके अलावा बिजनौर व नगीना की लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। ण |
Feedback |