स्वामी से नाराज पवार |
November 11 2013 |
शरद पवार और भाजपा में अंदरखाने की खिचड़ी पक रही है, समझा जाता है कि भाजपा के एक शीर्ष नेता को फोनकर पवार ने सुब्रह्मण्यमï स्वामी को मुंबई से लोकसभा का टिकट देने पर विरोध जताया है, दरअसल स्वामी को भाजपा मुंबई के किसी माकूल सीट से मैदान में उतारना चाहती है, स्वामी पहले भी मुंबई से सांसद रह चुके हैं। दरअसल पवार और स्वामी का झगड़ा क्रिकेट की राजनीति को लेकर है, स्वामी के बीसीसीआई अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन से अपने निजी रिश्ते हैं, दोनों ही तमिल ब्राह्मïण हैं। सो इस दफे के बीसीसीआई के चुनाव में पवार की इच्छाओं के खिलाफ स्वामी ने गोवा के भाजपा सीएम मनोहर परिक्कर को फोन कर वहां के क्रिकेट संघ का वोट श्रीनिवासन को दिलवा दिया था, पवार इस बात से खासे खफा बताए जाते हैं। |
Feedback |