स्याह दिखता है कलमाड़ी का कल |
May 01 2011 |
…वक्त होता है बेवफा यारों आदमी बेवफा नहीं होता वो भी मंजिल की बात करते हैं जिनको अपना पता नहीं होता …क्या सुरेश कलमाड़ी को कभी इत्ता-सा भी इल्म था कि जब गर्दिशे दौर आएगा तो हालात उन पर इस कदर चप्पल बरसाएगा? गिरफ्तारी के रोज जब सीबीआई वाले उन्हें पूछताछ के लिए एक उनींदे-से कमरे में ले गए तो वहां सिर्फ तीन कुर्सियां थीं और एक अदद स्टूल, लकड़ी के उस स्टूल पर असहाय से बैठने वाले कलमाड़ी ने छूटते ही कहा कि उन्हें सोनिया गांधी से फोन पर बात करनी है…इस पर वहां मौजूद एक एसपी ने उन्हें इस कदर घुड़का कि कलमाड़ी के पसीने छूट गए, पूछताछ का पहला राउंड खत्म हुआ…तीनों कुर्सी वाले साहब उठकर चले गए,…बिचारे कलमाड़ी पूरे वक्त स्टूल पर बैठे साहब लोगों के आने का इंतजार करते रहे…पर उस रोज वे अफसर नहीं आए, आईं तो बस कलमाड़ी के लिए नई मुसीबतों की आहटें…हालात बताते हैं उन्हें जमानत मिल पाना फिलवक्त बहुत मुश्किल लगता है… |
Feedback |