स्पीकर का फैसला |
August 26 2013 |
अलग तेलंगना राज्य के गठन का विरोध कर रहे 12 सांसदों के मानसून सत्र तक निलंबन का फैसला लोकसभा स्पीकर व कांग्रेस के मुफीद साबित नहीं हो रहा, इस पूरी हील-हाूत में सोनिया गांधी का ड्रीम-प्रोजेक्ट यानी फूड सिक्योरिटी बिल भी अधर में लटक गया है, क्योंकि सांसदों के निलंबन की आड़ में भाजपा सदन नहीं चलने दे रही। दरअसल स्पीकर को सूचना मिली थी कि टीडीपी सांसद शिवा प्रसाद जिन्होंने सदन के अंदर खुद पर हंटर बरसाए थे, उनकी योजना खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की थी, इसी वजह से स्पीकर को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। |
Feedback |