सुषमा ट्वीट से कांग्रेस को बीट करेंगी

August 10 2013


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज अपनी पार्टी के माथे पर लगा वह दाग धो डालना चाहती हैं कि वह भाजपा ही है जो संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं देना चाहती है। सुषमा ने तय किया है कि जिस वजह से संसद की प्रक्रिया बाधित होगी या जिन कारणों से संसद स्थगित होती है तो वह फौरन ट्वीट कर लोगों को यह बताएंगी कि ऐसा किसकी गलती की वजह से हुआ। गुरूवार को जैसे ही संसद स्थगित हुई सुषमा का ट्वीट सामने आ गया -‘लोकसभा सिर्फ इस वजह से स्थगित हुई कि कांग्रेस के सदस्यगण संसदीय प्रक्रिया को बाधित करने की चेष्टा कर रहे थे और सदन में हंगामा कर रहे थे।’ बुधवार को ट्वीट कर जैसे सुषमा ने पूछा-‘हू डिस्रप्टस द पार्लियामेंट?’ सोमवार को जैसे ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ सुषमा का ट्वीट सामने आया-‘आंध्र के कांग्रेसी सदस्यों ने पहले दिन का सत्र चलने नहीं दिया।’ यानी अपने ट्वीटर हैंडिल को अभिव्यक्ति के सर्वोत्तम हथियार के मानिंद इस्तेमाल करना सीख गई हैं सुषमा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!