सुषमा का पत्र स्पीकर के नाम

May 01 2011


पीएसी के प्रति कांग्रेसी रवैए को लेकर भाजपा चिंता में है,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने स्पीकर मीरा कुमार को एक पत्र लिखा है कि अब तलक संसद की यह परंपरा रही है कि लोकसभा समिति (पीएसी) का चैयरमैन हमेशा विपक्ष का होता है, सो इसी परंपरा को कायम रखते हुए आगे के टर्म के लिए भी मुरली मनोहर जोशी को अध्यक्ष मान लिया जाए, जबकि कुछ उत्साही कांग्रेसी अब भी सैफुद्दीन सोज को ही पीएसी का चैयरमैन बनाए रखने के पक्षधर हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!