सीवीसी और कैग क्यों हैं महत्वपूर्ण?

February 23 2011


नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज जान लें कि आखिर सत्ता पक्ष के लिएर् वत्तमान सीवीसी थॉमस इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं? क्योंकि इस पूरे कोयले के काले प्रकरण की शिकायत किसी ने सीवीसी में कर दी, और सिर्फ कोयला प्रकरण ही क्यों यूपीए-1 की कई शिकायतें, घोटाले सीवीसी की फाइलों में जिंदा हैं। उन मामलों को जमींदोज करने के लिए जरूरी है कि सीवीसी न्यारा, सबसे प्यारा अपना हो। इस मामले में बड़ी आग है, एक मामूली लपट भी कोयले को सुलगा सकती है, सो अब सबको मालूम चल गया है कि थॉमस के साथ-साथ नर्िवत्तमान कैग, पंजाब कैडर के विनोद राय पीएमओ के सर्वेसर्वा बने कुछ अधिकारियों के लिए इतने जरूरी क्यों बन गए हैं?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!