| सीबीआई-आईबी की जंग | 
| August 17 2013 | 
| सीबीआई और आईबी के दरम्यान तनी तलवारें यथावत हैं। दोनों ही एजेंसियां इसे वापिस म्यान में रखने को रााी नहीं। अब तो यह खींचतान कहीं नीचे के लेवल पर भी देखने को मिल रही है। आज की तारीख में आईबी के पास सीबीआई अफसरों के खिलाफ तमाम खबरों से सजे डॉसियर तैयार हो रहे हैं। वक्त-वक्त पर उन्हें अपडेट किया जा रहा है, और सीबीआई से त्रस्त और उससे नाराा लोग आईबी को सारी सूचनाएं गुपचुप तरीके से पहुंचा रहे हैं? सूत्र बताते हैं कि आईबी में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार से पूछताछ के बहाने सीबीआई के अफसर आईबी के ‘इनक्रिप्टिंग कोड’ (कूटनीतिक भाषा) का सारा मैनुअल लेकर चले गए हैं। यानी अब तक गुजरात में फील्ड से क्या-क्या सूचनाएं आईं थीं, इंफॉर्मर कौन-कौन थे, उन्हें इन सूचनाओं की एवज में कितना भुगतान किया गया, इन तमाम बातों को, बयानों को सीआरपीसी की धारा 161 के तहत नोट कर लिया गया है। यानी अब इन्हें कोई भी देख सकता है, कोर्ट के मांगने पर इससे संबंधित बयान भी देने पड़ेंगे, यानी देश की तमाम खुफिया जानकारियां सार्वजनिक होने की कगार पर हैं। अब आईबी के एक और डीसीपी का मामला सामने आने वाला है। इन्हें हालिया दिनों में पुलिस ने सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, यानी आईबी बनाम सीबीआई की जंग इतनी जल्दी थमने वाली नहीं। | 
| Feedback |