सियासत के महाबली |
December 02 2023 |
दिल्ली कांग्रेस के एक पुराने नेता जो राजधानी के पूर्वांचली समाज का प्रतिनिधित्व भी करते आए हैं, वे पिछले काफी समय से आप के पाले में हैं। उन्होंने आप के साथ अपनी निष्ठा प्रमाणित करने के लिए दिल्ली के 4 बड़े कांग्रेसी नेताओं को पटाया और उन्हें ज्ञान दिया कि ’अब दिल्ली में कांग्रेस का कोई भविष्य बचा नहीं है, सो उनकी आगे की राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी ही सबसे मुफीद दल है।’ सो इस महाबली नेताजी ने इन चारों दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की गुपचुप मुलाकात आप सुप्रीमो संग करा दी। आप को भी दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़वाने के लिए कुछ ऐसे बड़े चेहरों की दरबार है जिनका यहां अपना भी कुछ जनाधार हो। आप सुप्रीमो के साथ यह गुप्त मुलाकात अच्छी रही, और इन चारों नेताओं को भी आप से टिकट का आश्वासन मिल गया, तय हो गया है कि ये चारों कांग्रेस छोड़ कर आप ज्वॉइन करेंगे। लेकिन इसके बाद केजरीवाल और उनके नजदीकियों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों यानी ईडी व सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता रहा। सिसोदिया से लेकर संजय सिंह तक इसकी गिरफ्त में आ गए। नई शिक्षा मंत्री आतिशी के इर्द-गिर्द भी जांच एजेंसियों ने जाल बुनने शुरू कर दिए हैं, इसे देखते हुए ये कांग्रेसी दिग्गज हड़क गए हैं और इन चारों ने ही फिलहाल आप ज्वॉइन करने से मना कर दिया। |
Feedback |