साही की वाहवाही

September 14 2009


यूपी के नए अध्यक्ष के बारे में पार्टी जनों और संघ की राय ताक पर रखकर राजनाथ अपनी पसंद का एक ‘लो की’ अध्यक्ष लाना चाहते हैं जो उनकी ‘डमी’ की तरह आचरण करे। पढरौना के एक भूमिहार हैं सूर्य प्रताप साही, जो पूर्व में यूपी सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं, और चुनाव हारने में राजनाथ की तरह ही इनका भी एक विकट रिकार्ड है पिछले दो बार से यह विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देख रहे हैं, पर राजनाथ हैं कि इसी पराजित योध्दा में भाजपा की जीत का मूलमंत्र ढूंढ रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!