सरकारी गवाह बनने की होड़

July 24 2010


यूं तो अमित शाह मामले में गवाही देने वालों की एक लंबी कतार है, पर सरकारी गवाह बनने के लिए सीबीआइ के समक्ष जिन चार लोगों ने अर्जी दे रखी है, उसमें एक पुलिस मैन, दो सब इंस्पेक्टर और पुलिस का एक डीएसपी शामिल है। अब इनमें से किस-किस को सरकारी गवाह बनाया जाए इस पर विचार चल रहा है, जो भी सरकारी गवाह बनाया जाएगा उसको केस में माफी मिल जाएगी। पर आने वाले दिन अमित शाह के लिए मुश्किलों भरे हो सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर पहले से ही मारपीट, व धमकाने के कई मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!