सबसे बड़े फेंकू |
November 11 2013 |
सपा के समर्थन से निर्दलीय राज्यसभा सांसद बने मुहम्मद अदीब के बड़ेबोलों के क्या कहने, वे सोनिया गांधी से लेकर अहमद पटेल तक से अपनी नजदीकियां का दावा करते हैं, चुनांचे उनके मित्रों का दावा है कि जब भी कभी उनसे फोन कर पूछा जाता है कि ‘मियां कहां हो?’ तो अदीब साहब का रटा-रटाया जवाब फौरन हाजिर होता है-‘मैं अहमद पटेल के घर से निकल रहा हूं, मैडम सोनिया ने बुलाया है, उसके बाद दिग्गी राजा के यहां से निकल कर राहुल जी से मिलकर आता हूं।’ सनद रहे कि ये अदीब साहब वही हैं जो कभी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर हुआ करते थे। |
Feedback |