सबसे बड़ा कारोबारी |
April 04 2010 |
भाजपा के नए सीसीटीवी में पिक्चर अब से ही धुंधलाने लगी है, उनका एप्रोच सियासी कम मैनेजमेंट गुरू का ज्यादा है, अपने पास आने वालों को यह किस्सा वे बड़ी चाव से सुनाते हैं कि कैसे उन्होंने मात्र 5 हजार रुपयों से अपना कारोबार शुरू किया था और आज उनका कुल कारोबार बढ़कर आज डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का हो चुका है। पर जनाब गडकरी को कौन समझाए सियासत के पेंचोखम भी बड़े अजीब हैं और कम से कम यह कोई कारोबार तो हार्गिज नहीं। |
Feedback |