सपा अपने प्रत्याशी बदल सकती है

July 29 2013


यूपी की लगभग सभी सीटों पर सपा ने अपने संसदीय उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, सो पार्टी में अब समीक्षा बैठकों के दौर जारी हैं। नेताजी की अध्यक्षता में और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश की मौजूदगी में अब तक 6 समीक्षा बैठक हो चुकी हैं और इन बैठकों में यूपी की 57 लोकसभा सीटों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हो चुके हैं। प्रति समीक्षा बैठक में जिस संसदीय सीट के बारे में चिंतन होता है, वहां का सपा जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी, उस सीट के अंतर्गत आने वाले तमाम निर्वाचित या हारे हुए पार्टी प्रत्याशी, जिला पंचायत स्तर तक के सपाइयों की भी इस बैठक में मौजूदगी देखी जा सकती है। इस समीक्षा बैठक में नेताजी अपने पार्टी पदाधिकारियों से संबंधित संसदीय सीट के घोषित प्रत्याशी के बारे में खुले विचार आमंत्रित करते हैं, घोषित प्रत्याशी को भी अपना पक्ष रखने का मौका देते हैं और उक्त संसदीय सीट के प्रत्याशी के बारे में अपनी राय ‘रिजर्व’ रख लेते हैं। कहना ना होगा कि ऐसी हर समीक्षा बैठकों के बाद सपा के घोषित प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ जा रही है, क्योंकि उन्हें ऐन समय पर नेताजी अपने वीटो का इस्तेमाल कर उनकी जगह कोई और पार्टी प्रत्याशी भी ला सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!