सजदे में अहमद |
August 21 2011 |
एक तरह से अहमद पटेल इन दिनों कांग्रेस के ‘डिफेक्टो अध्यक्ष’ बनकर पार्टी व सरकार को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं, पर चूंकि इन दिनों रोजे चल रहे हैं और पटेल पांचों वक्त के नमाजी हैं,सो उनका ज्यादातर वक्त खुदा की इबादत में लग रहा है, बचा वक्त ही वे सरकार व पार्टी को दे पा रहे हैं, सो ज्यादातर वक्त उनका मोबाइल ‘स्विच ऑफ’ रहता है यहां तक कि आने वाले एसएमएस के जवाब भी वे नहीं दे पा रहे हैं। |
Feedback |