संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं? |
December 27 2011 |
आखिर जनवरी में लोकपाल पर संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया गया? संवैधानिक आग्रहों व परंपराओं के मुताबिक नए वर्ष का पहला सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होता है। इसके बाद के तीन दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के लिए सुरक्षित रहते हैं। सो, ऐसे में संसद के इस विशेष सत्र में लोकपाल होता तो आखिर माननीय राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में क्या कहतीं। और इसमें जाहिरा तौर पर सरकार की नीतियों की झलक दिख जाती। सो, सरकार ने लोकपाल पर विशेष सत्र आहूत करने की बजाए मौजूदा सत्र को ही आगे बढ़ाना श्रेयस्कर समझा। |
Feedback |