संभल जा तहलका

December 01 2013


तहलका मामले से जुड़ी पीडि़त पत्रकार एक अच्छे सुशिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता भी अपने वक्त के एक नामी पत्रकार रह चुके हैं और तरुण तेजपाल इस नाते ही इस लडक़ी के पिता के गहरे मित्रों में शुमार होते थे। इस महिला पत्रकार ने तरुण को सदैव अपने पिता के मित्र की तरह ही इज्जत दी। पर गोवा की उस घटना ने उसे इतना झकझोर कर रख दिया कि उसके बाद अपना हर कदम वह बेहद सोच-समझकर उठाने लगी। मसलन, उस घटना के बाद उसके मोबाइल पर जितने भी फोन-कॉल्स आए उसने सबको रिकार्ड कर लिया। उसमें एनडीटीवी के एक वरिष्ठï पत्रकार श्रीनिवासन जैन के फोन की बातचीत भी रिकार्ड है। शोमा चौधरी से बातचीत की वह रिकार्डिंग भी उपलब्ध है जिसमें शोमा उस महिला पत्रकार से कहती हैं-तरुण इज़ ए हैंडसम मैन, यू शुड नॉट माइंड बिइंग कॉय विद हिम’ (तरुण एक सुदर्शन व्यक्तित्व है उसके साथ तुम नजदीकियां बढ़ा सकती हो), इस महिला पत्रकार ने इन तमाम बातचीत की सीडी गोवा पुलिस को सौंप दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!