संपन्न हैं नितिन

December 03 2009


भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष राजनाथ सिंह जहां अपने धोतीर्-कुत्ता के पहरावे से ग्रामीण भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं, वहीं इसके ‘अध्यक्ष इन वेटिंग’ गडकरी जी मुंबई स्थित अपने आवास पर ज्यादातर निकर और बंडी में नजर आते हैं। और संपत्ति के नाम पर गडकरी के पास क्या है इसकी जरा एक फेहरिस्त देख लीजिए-एक अदद चीनी मिल, एक डिस्टिलरी और एक पीवीसी पाइप की फैक्टरी। और बात करने उनका लहजा भी किसी मायने में संघी नहीं है, विभिन्न अलंकरणों की बारिश में जब तब बौने ही पड़ जाते हैं शब्दों की गरिमा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!