श्री-श्री पर कांग्रेस की नजर

October 30 2011


श्री-श्री रवि शंकर पर दिग्विजय सिंह का हमला एक सोची समझी रणनीति के तहत है, दरअसल दिग्विजय ने वे सारे कागजात जुटा लिए हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि रामलीला मैदान पर 13 दिन तक चले अन्ना आंदोलन की श्री-श्री ने किस प्रकार तन मन व धन से मदद की थी। टेंट-पंडाल से लेकर देसी घी की पूरियों का रोजाना का कोई साढे छह लाख रुपयों का खर्च श्री-श्री की संस्था वहन कर रही थी। रविशंकर महेश योगी के चेले रह चुके हैं, उनके भाजपा में खास कर आडवानी से बहुत गहरे संबंध हैं, सो रविशंकर पर अब इसीलिए कांग्रेस की नजरें तिरछी हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!