श्रीलंका पर शंका

March 25 2012


श्रीलंका को लेकर विदेश मंत्रालय चिंतित है, मंत्रालय के अधिकारियों की स्पष्ट तौर पर मान्यता है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव में श्रीलंका में ‘वार क्राईम’ पर निंदा प्रस्ताव पास होना एक गलत फैसला है। सनद रहे कि चीन ने इस रेजुलेशन के खिलाफ वोट दिया था, जबकि भारत ने अमरीका के पक्ष में वोट दिया, जिससे श्रीलंका भारत से सख्त नाराज है। श्रीलंका का तर्क है कि वार क्राईम तमिलों पर नहीं महज लिट्टे पर हुए थे। वहीं केंद्र सरकार में सहयोगी डीएमके ने कांग्रेसी नेतृत्व को धमकी दे दी थी कि यदि भारत ने यूएन प्रस्ताव के पक्ष में वोट नहीं किया तो डीएमके केंद्र सरकार से समर्थन वापिस ले लेगी तथा वह अपने मंत्रियों को भी वापिस बुला लेगी। कांग्रेस के लिए यह सांप-छछुंदर वाली स्थिति हो गई थी, वह न तो अमरीका को नाराज करना चाहती थी, न ही अपनी सहयोगी पार्टी डीएमके को, राष्ट्रपति चुनाव आने वाले हैं, सो ऐसे में कांग्रेस अपने किसी भी गठबंधन साथी से पंगा नहीं लेना चाहती।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!