शुक्ला की डिनर-डिप्लोमेसी

August 15 2010


संसद में रोज-बेरोज बढ़ते कोहराम पर पानी डालने के उद्देश्य से कांग्रेस ने डिनर डिप्लोमेसी को अपना नया हथियार बनाया है। चूंकि कांग्रेस राज्यसभा में अब भी अल्पमत में है, चुनांचे इस डिनर को होस्ट किया सियासत के एक नए खिलाड़ी बन कर उभरे राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने, शुक्ला जी ने यह भव्य डिनर लोदी रोड स्थित अपने सरकारी निवास के सामने के पार्क में दिया। उस रोज दिल्ली बारिश से बेतरह नहाई हुई थी। पर उस डिनर में उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत मनमोहन कैबिनेट के अधिकांश मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीशों के अलावा अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी डिनर में मौजूद थे। प्रमुख विपक्षी नेताओं में मुलायम सिंह यादव, अरुण जेतली, रामविलास पासवान, अजीत सिंह, कानीमोझी, सुप्रिया सुले शुमार थे। इसके अलावा बसपा, सपा, जद (यू), भाजपा, डीएमके, अन्नाद्रमुक, तेदेपा आदि दलों के सांसद भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। यानी विपक्षी दलों के साथ संबंधों में जम गई बर्फ को इस डिनर डिप्लोमेसी के गर्मजोशी कितना पिघला पाई है इसका अंदाजा तो आने वाले दिनों संसद में होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!