शिबू के संग संघ |
May 07 2010 |
भाजपा और शिबू सोरेन में अगर एकबारगी फिर से कुछ पकने लगा है तो इसे संघ के सौजन्य से मानिए। यूं तो संघ नेतृत्व सोरेन का बड़ा पक्षधर भी नहीं, पर मजबूरी में ही सही उन्हें सोरेन की उपयोगिता समझ में आती है। हिंदी भाषी इलाके में झारखंड एक ऐसा प्रांत है जहां ईसाई मिशनरियां खूब फल-फूल रही है और धर्मांतरण की धारा यहां काफी सशक्त है, पर विद्रोही स्वभाव वाले गुरू जी यानी सोरेन को ईसाई मिशनरियों को यह धंधा कभी रास नहीं आया और वे सदा से इस धर्मांतरण के विरोध में खड़े हुए हैं, यही एक बात है जो सोरेन व संघ को साथ लाती है। सो, जब संघ का डंडा चला तो भगवा पार्टी को यू-टर्न लेने पर मजबूर होना पड़ा, भाजपा संघ नेतृत्व से बस इतना कह पाई कि कम से कम ‘क्रॉस वोटिंग’ पर तो रोक लगनी चाहिए। |
Feedback |