शाह की जमानत |
September 29 2013 |
नरेंद्र मोदी के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले भाजपा महासचिव और उसके यूपी प्रभारी अमित शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले सीबीआई उन पर रासुका लगवाना चाहती थी पर वंजारा, पांडे, सिंगल समेत गुजरात के कई नौकरशाहों के बयान और राज्य के दो मंत्रियों प्रफुल्ल पटेल और प्रदीप सिंह जडेजा के यू टर्न से सीबीआई ने अपना स्टैंड बदल लिया अब सीबीआई को साफ लगने लगा है कि इन बयानों को आधार बना कर कोर्ट कभी भी शाह की जमानत रद्द कर सकती है और सीबीआई को लगता है कि वह वक्त करीब आ पहुंचा है।
|
Feedback |