शाह की आह |
October 28 2010 |
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, फिलवक्त शाह गुजरात के ही साबरमती जेल में कैद हैं, अब चूंकि राज्य में भगवा सरकार है सो जेल प्रशासन शाह के आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं रख रहा था, हालांकि शाह के पास जेल में अपना कोई सेल फोन नहीं है, फिर भी वो जिससे चाहते हैं बतिया ही लेते हैं, घर-परिवार से, अपने राजनैतिक सहयोगियों से यहां तक कि नरेंद्र भाई से भी। दरअसल, शाह उनसे मिलने आने वाले मुलाकातियों के फोन से (अगर वह कोई वीआईपी हुआ तो) अथवा पुलिस अधिकारियों के फोन से भी अक्सर कॉल कर लिया करते थे, उनकी अपने वकील से भी लंबी बातें होती थी, यही बात सीबीआई को खाए जा रही थी सो, सीबीआई अधिकारियों ने भी फौरन इस बात की तोड़ निकाली। हालिया दिनों में भारतीय खुफिया एजेंसी ने इजराइल से फोन टेपिंग का एक अनोखा यंत्र मंगवाया है, जो महज ब्रीफकेस के आकार का है जो किसी कार की बोनट में बैटरी से कनेक्ट हो जाता है और जब यह कार एक निश्चित दूरी पर खड़ी हो तो आस-पास के दर्जन भर फोन मोबाइल या लैंड लाइन को टेप करने में सक्षम है। सो, सीबीआई ने कथित तौर पर शाह के भी कई फोन टेप कर लिए हैं, और अगर शाह कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी लगवाने जाते हैं तो सीबीआई शाह के फोन डिटेल्स को एक अतिरिक्त साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश कर सकती है, जाहिर है ऐसी सूरत में शाह को जमानत मिलने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं। |
Feedback |