शंकराचार्य से नाराज अम्मा |
November 25 2013 |
कांचीमठ के शंकराचार्य पर जयललिता फिर से शिकंजा कसने को तैयार बैठी है, शंकर रमण मामले में जल्द ही कोर्ट का फैसला आने वाला है। यदि यह फैसला शंकराचार्य के पक्ष में आता है तो जयललिता कांचीमठ को कई नए मामलों में उलझा सकती है। कांचीमठ को विदेशों से मिले पैसों को लेकर अम्मा शंकराचार्य को घेर सकती हैं और यदि अदालत का फैसला शंकराचार्य के खिलाफ आता है तो फिर उनके जेल में रहते रहने की मजबूरी बनी रहेगी। |
Feedback |
November 25th, 2013
I believe you Gossipguru. But still, I do not see any reason why she would do that at this point in time. She has given a much better governance than the Corrupt Karunanidhi. At this point in time, with elections around the corner, if she lays her hands on Shankaracharya, she will ruin her chances.