व्हाट एन आइडिया राहुल जी! |
December 20 2009 |
समाजवादी पार्टी के कोई 17 विधायक पाला-बदल को तैयार बैठे हैं, अब रास नहीं आ रही है उन्हें साइकिल की सवारी, कांग्रेस का पंजा भी उन्हें लपकने को तैयार बैठा है, पर इसमें एक पेंच है, अगर ये विधायक अभी पाला-बदल करते हैं तो दल विरोधी कानून की जद में इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो सकती है, तो वे क्या करें? इनमें से चार विधायक अभी राहुल गांधी से मिले थे, राहुल ने भी इन विधायकों को कांग्रेस में सम्मानजनक स्थान देने का वायदा किया है और साथ ही इन्होंने मिल-बैठकर एक रणनीति भी बुनी है कि वे कांग्रेस में शामिल कब होंगे? तो जरा सुनिए, यूपी में जब भी राज्यसभा के कोई चुनाव होंगे तो ये 17 विधायक पार्टी व्हिप की अनदेखी कर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे, जाहिरा तौर पर ऐसे में पार्टी उन्हें निकाल बाहर करेगी, ऐसे में उनकी विधायकी भी बची रहेगी और कांग्रेस में जाने का रास्ता भी। |
Feedback |