विष पान को तैयार नहीं युवराज |
September 13 2011 |
राहुल गांधी ने अपने पार्टी जनों से स्पष्ट कह दिया है कि मौजूदा वक्त में वे कोई बड़ी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, न तो वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनना चाहते हैं और न ही प्रधानमंत्री का पद संभालने के इच्छुक हैं, राहुल अपना रटा-रटाया ब्रह्म वाक्य दुहरा रहे हैं कि वे भारत के हर कोने में घूम-घूम कर कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं। राहुल ब्रिगेड के एक अहम सदस्य का दावा है कि यह कांग्रेस के लिए उपयुक्त वक्त नहीं है। ऐसे में कांग्रेस की बागडोर संभालना राहुल के लिए विष-पान करना सरीखा हो जाएगा, सो युवराज का सारा ध्यान इन दिनों बस मीडिया-अटेंशन का है, कि वे ऐसा क्या करें जो सुर्खियों बटोर सकें। |
Feedback |