विदेश मंत्री की भूमिका में प्रणब |
October 28 2010 |
कॉमनवेल्थ के झंझट से मुक्त होने के प्रणब दा ने सीधी साउथ कोरिया की उड़ान पकड़ ली है, अपने साथ वे कुछ महत्वपूर्ण पत्रकारों को भी सिओल ले गए हैं। सबसे अहम तो यह कि कोरिया में प्रणब दा भारतीय विदेश मंत्री की भूमिका में अवतरित हुए हैं (कृष्णा साहब के लिए यह चिंता की बात हो सकती है) वैसे भी जी-20 का ज्यादा राजनीतिकरण हो गया है। और इन दिनों अमरीका और चीन में एक अघोषित करेंसी वार छिड़ गई है, ऐसे में चतुर सुजान प्रणब ने भारत की ओर से मध्य मार्ग पकड़ना ही उचित समझा, जाहिर है उनके इस नए रोल व नई भंगिमाओं से मनमोहन और सोनिया दोनों ही प्रसन्नचित्त हैं। |
Feedback |