वार को तैयार पवार |
October 24 2011 |
शरद पवार को करीब से जानने वाले लोग इसे उनका अब तक का सबसे बड़ा सियासी दांव बता रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं गुजर रहा कि पवार अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं से संपर्क नहीं साध रहे। ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, मुलायम सिंह यादव और बाल ठाकरे से उनके घोषित तौर पर अच्छे संबंध हैं, और अपने इन संबंधों को मौके-बे मौके वे खाद-बीज भी डालते रहते हैं। इन दिनों उन्होंने जयललिता से भी अपने तार जोड़ रखे हैं, भाजपा में नितिन गडकरी और अडवानी से वे सतत् संपर्क में रहते हैं। अडवानी की ताजा जन चेतना यात्रा को उनका कई तरह से सहयोग प्राप्त है। सो यह अनायास नहीं है कि यूपीए-2 और प्रधानमंत्री को लेकर उनका इतना तल्ख बयान आया है, उनका यही हमलावर अंदाज 8-9 नवंबर के बीच और कहीं ज्यादा मुखर हो सकता है। पर सरकार ने भी डैमेज कंट्रोल की पूरी तैयारी कर रखी है, पवार के कुछ व्यावसायिक मित्र तिहाड़ में हैं, उनके बारे में कुछ अहम टिप्पणियां सरकारी रिकार्ड में दर्ज है, मौका आने पर सरकार भी पलटवार से नहीं चूकेगी। |
Feedback |